Xiaomi SU7 First Look

Xiaomi SU7 First Look: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Xiaomi EV, देखे शानदार लुक और भौकाली फीचर्स

Xiaomi SU7 First Look: आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल का जमाना चल रहा है। इसलिए हर कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की रेस में लगी हुई है। इसी बीच Xiaomi कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पहली गाड़ी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम होगा Xiaomi SU7। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर(x) हैंडल पर इस गाड़ी के कुछ फ़ोटोज़ शेयर किए गए। इन फ़ोटोज़ में SU7 गाड़ी के शानदार लुक्स देखने को मिल रहे हैं। इस गाड़ी का लॉन्च इवेंट दिसंबर 28 2023 को होने वाला है। जिसमें SU7 को आधिकारिक तौर से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

बता दे की SU7 गाड़ी श्यओमी के लेटेस्ट  हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच होने जा रही है। SU7 में SU “स्पीड अल्ट्रा” को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तस्वीरों में इस सेडान का ग्रे और ब्लू रंग के साथ एक चिकना डिजाइन दिख रहा है। दिसंबर 28 को यह गाड़ी चीन में लांच होने वाली है, हालांकि भारतीय मार्केट में SU7 कब तक लांच होगी इस बारे में अभी कंपनी द्वारा कुछ बताया नहीं गया है। उम्मीद क्या जा रहा है की श्यओमी इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में 2024 तक लॉन्च हो सकती है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।

Xiaomi SU7 First Look

Xiaomi कंपनी के CEO, लेई जून ने अपने ट्विटर हैंडल से कंपनी की आने वाली गाड़ी su7 की पहली झलक ग्राहकों के सामने पेश की है। शेयर किए गए इन तस्वीरों में SU7 का शानदार डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल रहा है। साथ ही में कंपनी के सीईओ ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा  “हैलो, Xiaomi Su7 ह्यूमन x कार x होम में आपका स्वागत है,”।

यह पहली झलक के लॉन्च होते ही मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के उत्साही लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह का माहौल पैदा हो गया है। अगर हम इस गाड़ी के लुक्स की और डिजाइन लैंग्वेज की बात करें तो फिर गाड़ी का पहला लुक लगभग टेस्ला की गाड़ियों जैसा दिख रहा है। तस्वीरों में दिख रहा है की SU7 के व्हील कैप पर Mi का लोगो लगा हुआ है। इसके अलावा इस EV में मिशेलिन टायर लगा हुआ मिलेगा। ऐसा लग रहा है कि साइड व्यू मिरर में टेस्ला जैसी अड्वान्स कैमरा सिस्टम लगा हुआ मिलेगा। कंपनी के सीईओ द्वारा पहले ही बताया गया कि इस गाड़ी को बनाते वक्त टेस्ला मॉडल एक्स जेसी आधुनिक गाड़ियों के बुद्धिमान सिस्टम से प्रेरणा ली गई है इसी वजह से इसमें आधुनिक फीचर्स जैसे कि ऑटोमैटिक ड्राइविंग जैसे फीचर्स भी हो सकते है।

Xiaomi SU7 Engine

Xiaomi का पहला इलेक्ट्रिक वाहन श्यओमी SU7 एक पूर्ण आकार से प्रभावशाली सेडान होने वाली है। इस su7 गाड़ी के कुल तीन संरक्षण SU7, SU7 Pro, और SU7 Max के रूप में उपलब्ध होगा। गाड़ी के RWD संरक्षण में लगभग 295 bhp की पावर होगी और इसका वजन 4,365 पाउंड होगा, वही प्रीमियम AWD डुअल-मोटर संस्करण 663 bhp का पावर पैदा करने की क्षमता रखने वाली है जिसका वजन 4,861 पाउंड होगा। su7 को BAIC मोटर द्वारा निर्माण किया जा रहा है। इसका उत्पादन दिसंबर 2023 की शुरुआत में हो गई थी और ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी 2 फरवरी 2024 तक दी जाएगी।

Xiaomi SU7 में Byd से सोर्स की गई बैटरी लगी होगी जो इस गाड़ी को 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जाने की क्षमता प्रदान करेगी। यह गाड़ी Xiaomi के HyperOS सिस्टम के साथ लॉन्च होगी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विशेष तौर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है। Xiaomi कंपनी वैसे तो अपने स्मार्टफोन के लिए मार्केट में प्रसिद्ध है लेकिन अब कंपनी ने अपनी तकनीकी क्रांति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में भी अपना पहला कदम रख दिया है जिसे ग्राहकों के बीच इस गाड़ी के बारे में जानने की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Xiaomi SU7 Features

अगर फीचर्स की बात करें तो Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी में फीचर्स की कमी ग्राहकों को महसूस नहीं होने वाली है। क्योंकि इसमें कई सारी एडवांस फीचर्स मिलेंगे जेसे की सेंट्रल कंट्रोल डिस्प्ले, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, LiDAR तकनीक के स्वयं-चालित क्षमताओं, और बी-पिलर कैमरों का उपयोग करके फेस रिकग्निशन अनलॉकिंग जेसी सुविधा होगी। वही Xiaomi EV को 220kW और 449kW की मोटर से पावर मिलने वाली है।

FeatureDetails
Battery73.6 kWh and 101 kWh capacities, providing up to 668 km and 800 km of range, respectively
Battery Suppliers73.6 kWh pack supplied by BYD, 101 kWh pack supplied by CATL
PowertrainAWD (All-Wheel Drive) and RWD (Rear-Wheel Drive) powertrain options
Electric MotorsOne electric motor producing 663 bhp combined
Top SpeedSU7: 210 km/h, SU7 Max: 265 km/h
Dimensions4997 x 1963 x 1455 mm
Wheelbase3000 mm
WeightEU: 4365 lb unladen
SeatsHeated and ventilated front seats
RoofPanoramic glass sunroof
Parking AidsFront and rear sensors, 360 camera, reversing camera, Automatic Parking Assistance System
ConnectivityNot specified
SafetyAirbags (front, side, rear, head airbag system) 
Driving AidsLiDAR, radars, cameras, sensors
Xiaomi SU7 Features

Xiaomi SU7 Price

Xiaomi SU7 First Look
Xiaomi SU7

Xiaomi कंपनी की पहली कार SU7 के कीमत के बारे में कंपनी द्वारा अभी बताया नहीं गया है। लेकिन कंपनी के सीईओ ने इस बारे में बात करते हुए कहा है की गाड़ी की कीमत अभी भी तय नहीं हुई है,ceo लेई ने कहा है की इसकी कीमत ग्राहकों के अपेक्षाओं से कई अधिक होगी। जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी बना देगी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस गाड़ी की कीमत 190,000 yuan (26,650 USD) से लेके 300,000 yuan (42,000 USD).तक बताया जा रहा है। हालांकि इस जानकारी के बारे में अभी आधिकारिक रूप से पता नहीं चला है।

Read More: New Year Offer Honda SP 125 ने सबको चौकाया, मात्र 2,868 रूपए की EMI प्लान पर लाए घर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *