Tata Punch EV Booking

खत्म हुआ इंतजार! Tata Punch EV की बुकिंग हुई शुरू, बस इतनी सी है टोकन मनी!

Tata Punch EV Booking: यदि आप टाटा मोटर्स के चाहने वाले हैं, तो आपको टाटा की कार काफी ज्यादा पसंद होगी। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार पंच के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यदि आप टाटा पंच कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है। अब आप इस कर को मामूली टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।

यदि आप टाटा पांच इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल से जानकारी चाहते हैं, इस कार के शोरूम या फिर टाटा मोटर के डीलरशिप पर जाकर आप इस कर की बुकिंग कर सकते हैं, और भी इस कार के रिलेटेड डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे चलिए बिना किसी देरी के आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं।

Tata Punch EV Expected Price

जैसे ही टाटा पंच इलेक्ट्रिक कर की बुकिंग की शुरू हुई है तो लोगों के मन में इसके प्राइस (Tata Punch ev Price) को लेकर काफी ज्यादा सवाल आ रहे हैं। जानना चाह रहे हैं, कि आखिर इस कर की प्राइस कितनी होने वाली है? फिलहाल कंपनी के तरफ से टाटा पंच (Tata Punch) कार की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है, कि यह कार करीब 9 लाख से 12 लाख रुपए के की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध हो सकती है।

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch EV Details

टाटा मोटर्स के लिए पिछला साल 2023 काफी शानदार रहा साल 2024 की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स काफी शानदार करने जा रहा है। टाटा का पहला नया मॉडल भी EV होने वाला है। कहा जा रहा है, कि टाटा मोटर्स इस सप्ताह में भारत में ऑफीशियली तौर पर पंच ईवी को पेश कर सकती है।

इसके एग्जैक्ट लॉन्च डेट (Tata Punch EV Launch Date) की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इसके बैट्री पैक और फीचर्स के बारे में कुछ ताजा डिटेल सामने आया है, साथी कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दिया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक कर को खरीदना चाहते हैं तो आप ₹21000 के टोकन (Tata Punch EV Token Money) अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।

Tata Punch EV Piwertrain & Colour Options

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि टाटा पंच Ev चार कलर ऑप्शन और चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह छोटी SUV टाटा के जैन 2 EV आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। जो कुछ बड़े अपडेट के साथ ICE से EV ट्रांसफॉर्मेशन है। इसमें एक लिक्विड कूल्ड बैटरी और एक अस्थाई चुंबक सिंक्रोनॉस मोटर मिलेगा जो फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।

मॉडल नामटाटा पंच ईवी
रंग विकल्पऑक्साइड, सीवुड ग्रीन, फ़ीयरलेस रेड, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन वाइट
वेरीएंट्सस्मार्ट, स्मार्ट+, एड्वेंचर, एम्पॉवर्ड, एम्पॉवर्ड+
इलेक्ट्रिक सनरूफ़टॉप तीन वेरीएंट्स में उपलब्ध
रेंज ऑफरिंगपंच.ईवी मीडियम रेंज और पंच.ईवी लॉन्ग रेंज
चार्जिंग विकल्पस्टैंडर्ड तौर पर 3.3kW वॉल बॉक्स चार्जर (मीडियम रेंज)
7.2kW फ़ास्ट होम चार्जर (लॉन्ग रेंज)
स्थिति2024 में उपलब
Details

Tata Punch EV Features

टाटा पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप स्मार्ट डिजिटल डीआरएल मल्टीमोड, रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग के साथ ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं एडवेंचर मॉडल में कुछ कंट्रोल फ्रंट एलइडी फोग लैंप कॉर्निंग फंक्शन 17.78 सेमी हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब शामिल है।

Tata Punch EV Booking
Tata Punch EV Booking

एक ऑप्शनल सनरूफ वेरिएंट भी उपलब्ध होगा एंपावर्ड मॉडल R16 डायमंड कट तेल व्हील एक एयर प्यूरीफायर ऑटो फॉल्ट ORVM एक 17.78 सेमी डिजिटल कॉकपिट, SOS फंक्शन 26.03 हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुएल टोन बॉडी कलर और सनरूप ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। पंच एव एंपावर्ड प्लस लग्जरी और भी ज्यादा फीचर्स से लैस होगी। जिसमें लेदरेट सीटें 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम ब्लाइंड स्पॉट मिरर वेंटिलेटेड फ्रंट सींटे आर्केड EV ऐप एक सूट वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और एक 26 सेंटीमीटर इंप्रेसिव डिजिटल कॉकपिट शामिल है।

READ MORE: बाप रे! लांच होने से पहले ही लीक हुई 2024 Bajaj Chetak की रेंज, मिल रहा है ये सब नया फीचर्स

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *