Tata Punch Car

Tata Punch Car: इस कार पर 35,000 रुपए का भाड़ी डिस्काउंट, जाने इसके EMI प्लान और फीचर्स!

Tata Punch Car: यदि आप भी टाटा पंच गाड़ी लेने की सोच रहे हो तो फिर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार की धमाकेदार एसयूवी टाटा पंच खरीदना अब और भी सस्ता हो गया है, क्योंकि कंपनी अब इस गाड़ी में धमाकेदार डिस्काउंट और EMI का ऑप्शन दे रही है।

इस माइक्रो एसयूवी की कीमत भी काफी आकर्षक है जो की 5.99 लाख से शुरू होती है और 12,345 रुपए की EMI प्लेन के साथ आती है, टाटा पंच कार खरीदना आपके लिए एक जबरदस्त विकल्प बन सकता है। इस आर्टिकल में हम आप लोगों को टाटा पंच गाड़ी की बेहतरीन फीचर्स और ऑफर्स के बारे में सभी जानकारियां देंगे जिससे आप टाटा पंच को खरीदने के लिए और भी उत्साहित हो जाएंगे।

Tata Punch Car पर ब्याज दर और शानदार फिचर्स

टाटा पंच की ब्याज दरों और शानदार फीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी हर दृष्टि में आपकी उम्मीदों पर खडा उतरने वाली है। अगर आप टाटा पंच कार ऑटो लोन पर खरीदते हैं तो फिर आपको 8.65% से 12% के बीच में ब्याज दर देना पड़ेगा जो कि आपकी आर्थिक स्थिति के अनुसार उपलब्ध होती है। इस गाड़ी को आप 5 या 7 साल की EMI प्लान पर खरीद सकते है ।

Tata Punch Car
Tata Punch Car

टाटा पंच के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस गाड़ी में आपको 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो ऑटोमेटिक हेडलाइट्स जैसी विशेषताएं भी मिलती है। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर ऑटो फील्डिंग ORVM जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है। जो की इस गाड़ी को अपने कॉम्पीटीटर गाड़ियों से बहुत अलग बनाती है।

Tata Punch Base and Top Model EMI Plan

TATA Punch Base Varient Emi Plan

टाटा पंच का बेस वेरिएंट जिसकी कीमत 5.99 लख रुपए से शुरू होती है जोकी बजट सेगमेंट में सबसे बेहतर ऑप्शन की गाड़ी है। इस गाड़ी की EMI प्लान की बात करें तो अगर आप 20% का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 4 लाख रुपए ऋण में लेना होगा, अगर आप 8.65% की ब्याज दर के हिसाब से 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो मासिक आपको 12,345 की EMI भरनी होगी। इसे मिलाकार आपको लगभग 1.61 लख रुपए का ब्याज भरना होगा, इसी के बाद आप एक नई चमचमाती टाटा पंच अपने घर ला सकते हैं बिना अपने जेब को ढीला किए हुए।

टाटा पंच टॉप वेरिएंट Emi Plan

टाटा पंच का टॉप वेरिएंट क्रिएटिव फ्लैगशिप DT जोकी एक्स-शोरूम 10.09 लाख रुपए की कीमत में आता है। अगर आप इस गाड़ी में 20% का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको लगभग 8.09 लख रुपए का ऋण लेना होगा। 8.65% के ब्याज के हिसाब से आपको लगभग 3.40 लाख रुपए का ब्याज देना होगा, इसी के बाद आप Tata Punch की सुविधाओं का आनंद ले सकते है।

Punch VariantsLoan @ RateDown PaymentEMI Amount (60 months)
Accomplished S9.8%Rs. 95,342Rs. 18,155
Accomplished Dazzle S9.8%Rs. 99,732Rs. 18,977
Accomplished S AMT9.8%Rs. 1.02 LakhRs. 19,399
Creative DT S9.8%Rs. 1.06 LakhRs. 20,127
Accomplished Dazzle S AMT9.8%Rs. 1.06 LakhRs. 20,243
Tata Punch Emi Table

Tata Punch माइलेज

टाटा पंच गाड़ी सिर्फ आकर्षक डिजाइन और सुरक्षा के मामले में ही नहीं बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी के हिसाब से भी एक जबरदस्त कार ऑप्शन है। टाटा कंपनी के मुताबिक टाटा पंच मैन्युअल ट्रांसमिशन की माइलेज लगभग 18.97 प्रति लिटर और ऑटोमेटिक AMT ट्रांसमिशन वाली गाड़ी में माइलेज 18.82 KMPL तक होती है। जोकी ARAI द्वारा सर्टिफाइड है, इसी की वजह से टाटा पंच गाड़ी को एक फ्यूल एफिशिएंट गाड़ी माना जाता है ।

Tata Punch Car Review

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *