Tata Harrier EV

Tata Harrier EV 4×4 500Km रेंज के साथ तहलका मचा देगी यह कार, करेंगी सबका सफाया

Tata Harrier EV: देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी टाटा की हैरियर गाड़ी को किसी भी तरह के परिचय देने की जरूरत नहीं है। एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर का दबदबा आज भी कायम है। हरियर को इस सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे मजबूत गाड़ी माना जाता है। जल्द ही कंपनी Harrier EV यानि की हैरियर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी के 60 kWh बैटरी पैक से लैस होने की वजह से जबरदस्त रेंज मिलती है। Tata Harrier EV OMEGA (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर बनने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो अगले साल ग्राहकों के बीच बिक्री के लिए लॉन्च होगी।

Tata Harrier EV Design

Tata Harrier Ev
Tata Harrier Ev

इस 5 सीटर EV SUV का डिजाइन एक बोल्ड और शक्तिशाली ऑल-व्हील ड्राइव SUV के रूप में किया गया है। यह SUV OMEGA आर्किटेक्चर पर बनी हुई है, जो कई प्रसिद्ध गाड़ी जेसे की लैंड रोवर D8, Jaguar जेसी प्रीमियम गाड़ीओ में होता है। हैरियर EV को असम्पीडित रेंज और उन्नत सुविधाओं के साथ बनाया गया है। इस एसयूवी की भारी भरकम रोड प्रेज़न्स की वजह से हर कोई इसका दीवाना है। साथ में बिल्ड क्वालिटी के मामले में भी टाटा हैरीअर टॉप में आती है क्युकी ग्लोबल NCAP द्वारा इस गाड़ी को 5 स्टार दिया गया है।

Tata Harrier EV Features

अभी जो मौजूदा टाटा हैरियर है वह भी फीचर से भरपूर गाड़ी है और उम्मीद किया जा रहा है कि हैरियर EV में भी ग्राहकों को जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें एक इल्युमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग ,360-डिग्री कैमरा सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

Harrier Ev Price

VariantExpected Price
XM₹22.00 Lakh
XZ₹25.00 Lakh
XZ Lux₹30.00 Lakh

टाटा हैरियर ईवी का भारतीय बाजार में काफी इंतजार किया जा रहा है। बात करें इसकी कीमत की तो फिर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 30 लख रुपए से 31 लख रुपए(एक्स-शोरूम) के बीच में होने की संभावना है। अपने आकर्षक प्राइस रेंज और इको फ्रेंडली सुविधाओं की वजह से टाटा हैरियर ग्राहकों की पहली पसंद बन सकती है। जो स्टाइल और प्रदर्शन से समझौता न करते हुए एक जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं। कुल मिलाकर यह कॉम्पिटेटिव प्राइस रेंज टाटा हैरियर Ev को भारतीय बाजार में एक आकर्षक विकल्प के रूप में स्थापित करने की संभावना है।

Harrier Ev Battery & Range

Tata Harrier Ev

टाटा हैरियर Ev में 60 kWh बैटरी पैक लगा हुआ होगा जो इस गाड़ी को हर तरह के रोड्स में चलने के लिए पावर देगी। इस गाड़ी में V2L (vehicle-to-load) and V2V (vehicle-to-vehicle) जैसी आधुनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी होने की संभावना है। जो बैटरीज़ को कम समय में चार्ज करने में सक्षम रहेगी। इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होने की वजह से मार्केट की दूसरी गाड़ियों से हरियर Ev आगे निकालने की उम्मीद है।

अगर हम बात करें इस गाड़ी के फुल चार्ज बैटरी के रेंज की तो फिर एक फुल चार्ज में ये एसयूवी लगभग 485 से 500 किलोमीटर की रेंज तक दौड़ सकती है। यह कंपनी का दावा है, हालांकि इसके बारे में अभी पुख्ता कुछ नहीं कह सकते। जब गाड़ी लॉन्च होगी तब टेस्टिंग के बाद ही पता चलेगा कि इस गाड़ी की एक्चुअल रेंज कितनी हो सकती है। वेसे बता दे कि यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने इतनी ज्यादा रेंज होने का क्लेम किया है इससे पहले भी Nexon Ev के लिए भी टाटा कंपनी ने लगभग 485 किलोमीटर रेंज का दावा किया था।

Read More: Kia Carnival Facelift: मचाएगा मार्केट में गदर, अपनी खतरनाक लुक और एडवांस फीचर्स के साथ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *