साउथ अफ्रीका में लांच हुई मेड इन इंडिया Nissan Magnite AMT कार, जानिए इसके फीचर्स और प्राइस

Nissan Magnite AMT: हाल ही में निशान कंपनी ने अपनी एमटी वर्जन निसान मैग्नाइट कार को इंडिया में लॉन्च किया है । इस गाड़ी की कीमत एक्स शोरूम 6.5 लाख लाख रुपए से शुरू होती है। इंडिया में लॉन्च के बाद ही कंपनी ने यह सैम मोडेल की कर को साउथ अफ्रीका में भी लॉन्च किया है। इस कर के टोटल 3 वरिएन्ट है जिनको Visia, Acenta, और Acenta Plus बोला जाता है, जिनकी शुरुआती कीमत 243,900 से शुरू होती है ।

निसान मैग्नाइट AMT इंजन

Nissan Magnite AMT

निसान मैग्नाइट एक दमदार 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो की 71bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड amt ऑटोमैटिक transmission के साथ जुड़ा हुआ है । यह इंजन fuel efficiency के लिए ARAI द्वारा वेरीफ़ीड है जिनके मुताबिक यह कर लगभग 19.70 kmpl प्रति लिटर का माइलेज देती है , जो की एक बजट सेगमेंट की गाड़ी के लिए जबरदस्त प्लस पॉइंट है।

निसान मैग्नाइट AMT Price

निसान मैग्नाइट AMT भारत में 6,49,900 (एक्स-शोरूम) की कीमत से शुरू होता है , इसamt वरिएन्ट में और 4 varients में आता है जिनकी कीमत 6 से 10 लाख के रेंज में है । यह कीमत varient और लोकैशन पे भी depend करता है क्युकी अलग अलग शोरूम्स में कार की कीमत अलग अलग होती है ।

VariantEx-showroom price
XE                                           Rs 6,49,900                               
XLRs 7,44,000
XVRs 8,21,000
KURO Special EditionRs 8,67,000
XV PremiumRs 8,89,500 

निसान मैग्नाइट AMT फीचर्स

कंपनी द्वारा इस गाड़ी को फीचर लोडेड बताया गया है । इसमे एक 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमिट कंट्रोल ,360 कैमरा,क्रूज कॉनरोल जैसे कई फीचर्स है । इसके अलावा कर में जबरदस्त सफ़ती फीचर्स की भी कमी नहीं है क्युकी ASEAN NCAP द्वारा इस कर को 4 स्तर रेटिंग दिया गया है । इस कार को भारत में एक आकर्षक विकल्प माना जाता है इसके आकर्षक फीचर्स और प्राइस पॉइंट की वजह से ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *