New Year Offer Honda SP 125

New Year Offer Honda SP 125 ने सबको चौकाया, मात्र 2,868 रूपए की EMI प्लान पर लाए घर

New Year Offer Honda SP 125: दोस्तों अब नए साल को आने में महज एक सप्ताह का वक्त रह गया है. सभी लोग नए वर्ष में प्रवेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं और सभी ऐसी कामना कर रहे हैं, कि उसका आने वाला वर्ष मजेदार हो। यदि आप सभी नए वर्ष की शुरुआत एक जबरदस्त माइलेजवाला बाइक के साथ करना चाहते हैं, तो आज का यह आर्टिकल बिल्कुल आपको पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इस साल के मौके पर बहुत सी कंपनी गाड़ियों पर बहुत शानदार ऑफर दे रही है। उनमें से एक होंडा एसपी 125 है, जिस पर कंपनी खुलकर प्यार लुटा रही है, और बेहतरीन ऑफर दे रही है। कंपनी इस बाइक पर काफी कम EMI प्लान दे रही है, जिसमें आप इस बाइक को कम डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ला सकते हैं। अब नीचे Honda Shine 125 के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Honda SP 125 On Road Price

नए साल के मौके पर इस पावरफुल बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेस्ट विकल्प रहेगा इस बाइक की कीमत 1,00,521 रुपया ऑन रोड दिल्ली की कीमत है, लेकिन इस नए साल के मौके पर कंपनी ने इसकी कीमत 94.53 ऑन रोड कीमत के साथ ऑफर में दिया है। यह बाइक 125 CC के सेगमेंट में आने वाली एक धांसू बाइक है, जिससे ज्यादातर माइलेज देने वाली बाइक के नाम से भी जाना जाता है।

Honda SP 125 EMI Plan

Honda SP 125 कि भारतीय मार्केट में प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 1,00,521 रुपए हैं, और इस शानदार बाइक को नए साल के मौके पर खरीदना चाहते हैं, तो इसमें कंपनी आपको दमदार छूट दे रही है। इस बाइक को आप ₹10000 की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीने तक 9.7 ब्याज दर के साथ 2,868 प्रति महीने के किस्त पर घर ला सकते हैं।

इसमें टोटल बैंक लोन अमाउंट 89,274 रुपए बनेगा यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट के आने वाले बहुत लाजवाब बाइक है। इस बाइक में आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है। इसके साथ ही बता दूं कि इस बाइक का EMI प्लान आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Honda SP 125 Engine

इस दमदार बाइक में इंजन की बात करें तो इस बाइक में पावर देने के लिए 123 सीसी का 4 स्ट्रोक का लिक्विड कुल्ड SI इंजन दिया जाता ।है और इस मोटरसाइकिल को 10.9 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क पिक पावर जेनरेट करके देता है। उसी के साथ यह इंजन BS6 की पावर के साथ आता है, जो कि इस दमदार बाइक बनता है।

Honda SP 125 Mileage

यदि इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह माइलेज का बादशाह भी इसमें 11.2 लीटर की टंकी दी जाती है। यह बाइक को 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल देता है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 106 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।

Honda SP 125 Features List

इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, साइलेंट स्टार्ट विथ ACG, एक इंडिकेटर, 5 गियर बॉक्स एलईडी हेडलाइट टेल लाइट ड्यूल सर्विस इंडिकेटर जैसे बहुत सारे शानदार फंक्शन आपको देखने को मिलता है इसके फीचर्स को नीचे बिस्तर में देख सकते हैं।

FeatureDetails
Price (On-Road Delhi)₹1,00,521
Engine124.94cc single-cylinder, air-cooled BS6 OBD2 compliant petrol engine
Power10.5bhp at 7,500 RPM
Torque10.9 Nm at 6,000 RPM
Weight116 kg
Fuel Tank Capacity11.1 liters
SuspensionTelescopic front suspension, hydraulic spring rear suspension
BrakesBase variant: Drum brakes (front and rear)
Top variant: Front disc brake, rear drum brake
SafetyCBS (Combined Braking System) for added safety
RivalsTVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS 125, Hero Glamour
Honda SP 125 Features

Honda SP 125 Suspension And Brakes

Honda SP 125 बाइक में ब्रेक और सस्पेंशन के कार्य को मॉनिटर करने के लिए इसमें सामने की और टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन पीछे की तरफ हाइड्रो क्लिक टाइप सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसके आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

READ MORE:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *