Motoroid: एक इशारे से चलेगी ये Yamaha की अनोखी बाइक, जाने इस खूबसूरत बाइक की खूबियां
Motoroid: दोस्तों यदि आप मोटरसाइकिल या फिर दो पहिए वाहन के दीवाने होंगे तो अपने दो पहिए वाहन निर्माता की फेमस कंपनी यामाहा के बारे में जरूर सुना होगा। वाहन निर्माता जापानी कंपनी यामाहा अपने दो पहिया वाहन के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हैं।
अब यामाहा ने कुछ मैंने पहले ऑटो मेकर की तरफ से एक अनोखी बाइक का प्रोटोटाइप को पेश किया गया था, जो बिना हैंडलबर के आती है, और इसका डिजाइन भी देखने में काफी अनोखा लगता है। आज इस आर्टिकल में हम इसी अनोखे बाइक के बारे में डिटेल से विस्तार में जानेंगे। यदि आप भी इस अनोखी बाइक के बारे में जानने के लिए इच्छुक है, तो इस आर्टिकल के अंक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं।
ऐसा हैं डिजाइन
दो पहिए बनाने वाली कंपनी यामाहा के द्वारा इस बाइक के कांसेप्ट को सबसे पहले साल 2017 में पेश किया गया था, और कुछ महीने पहले इस अनोखी मोटरसाइकिल की झलक देखने को मिली थी। आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि यह बाइक केवल इशारे से ही चलती है, और इसका डिजाइन देखने में बिल्कुल अलग है। कहा गया है कि इस बाइक को इशारे से ही चलाया जाता है।
इस टेक्नोलॉजी पर हैं आधारित
इस अनोखे बाइक को बनाने के लिए यामाहा की AMCES (Active Mass Centre Control System) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है यह टेक्नोलॉजी कंपनी ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिए विकसित किया है।
Motoroid में जो फंक्शन प्रदान किए गए हैं, वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ काम करते हैं।इसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक दी गई है।
इस बाइक की खास बातें
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फैसियल रिकॉग्निशन का फीचर दिया गया है, जो मालिक के लिए सिक्योरिटी देता है। मोटर राइट इंसान के हाथों के इशारे पर काम करती है, जो भी इंटरेक्शन दिए जाते हैं। वह नियंत्रण कंट्रोल यूनिट के पास जाते रहते हैं, इसमें हैप्टिक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण यह स्टेबल रहती है।
READ MORE: Hyundai Creta Facelift Booking हुई शुरु, मात्र 25,000 देकर बुक करें ये सेक्सी कार