थार को टक्कर देने मैदान में आया महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV 200, माइलेज सुन हो जाओगे हैरान

Mahindra XUV 200 Car 2023 New: अगर आप एसयूवी गाड़ी लेने की सोच रहे है तो आपके लिए महिंद्रा की एक नई कर लॉन्च होने वाली है जिसका नाम है Mahindra XUV 200। लैटस्ट टेक्नॉलजी और बेहतरीन फीचर्स के साथ महिंद्रा ने इस गाड़ी को लॉन्च किया है । इस गाड़ी का लुक काफी आकर्षक है जो की ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने सफल होने वाली है. इस गाड़ी में 1.2 लिटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो की 120 हॉर्सपावर और 230 NM टॉर्क प्रडूस करती है। यह गाड़ी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वरिएन्ट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी ।

Mahindra XUV 200 Features

Mahindra XUV 200

फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस गाड़ी में कई यूनीक फीचर्स दिए है जो की इस सेगमेंट के गाड़ीओ में मिलना मुश्किल होता है। इस गाड़ी में आपको Dualएरबैग, abs , हिल असिस्टन्ट के साथ ही में बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे भी फीचर्स मिल जाते है.साथ ही में महिंद्रा XUV 200 में आपको एक बड़ी पैनारोमिक सनरूफ, 360 कैमरा भी मिल जाता है जो की कंपनी फिटेड होता है .

FeatureDetails
Engine Options1.2-liter mFalcon G80 petrol engine with 3 cylinders, producing 82 horsepower and a 1.5-liter diesel engine5
Transmission5-speed manual and automatic gearbox options3
PriceStarting price expected to be around Rs 6.50 Lakh for the base-level trim
Mileage18-24 kmpl
Safety FeaturesDual airbags, ABS, EBD, and Advanced Driver Assistance Systems (ADAS)
Comfort FeaturesSpacious interior, touchscreen infotainment system, and panoramic sunroof
DesignSleek front grille, LED headlights, and sculpted lines and creases for a modern and rugged appearance3

Mahindra XUV 200 engine

https://youtu.be/KML2isUpmSw?si=CyLIyY7VOZVhJpxp

महिंद्रा XUV 200 1.2 लिटर का 3 सिलिन्डर फॉल्कन पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो की 82 हॉर्सपावर प्रडूस करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी। जो की एक काफी दमदार इंजन है। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाड़ी की milage तकरीबन 28 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति लिटर तक हो सकती है ।

महिंद्रा एक्सयूवी 200 में ड्राइवट्रेन का इस्तिमाल किया गया है जो की अपनी दक्षता, सादगी और स्पेस आप्टमज़ैशन के लिए जाना जाता है । इसके इंजन में एक डूल वैरिएबल वाल्व टाइमिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो की इंजन की पावर को बढ़ाने के काम में आता है।

Mahindra XUV 200 Price

रिपोर्ट के मुताबिक इस कर की कीमत लगभग 7.62 लाख रुपए से शुरू होंगी। जो की एक बजट सेगमेंट में काफी अच्छी प्राइस पॉइंट मे आता है । अगर आप यह गाड़ी लेने की सोच रहे है तो आप इस गाड़ी की बुकिंग अनलाइन या फिर अपने नसदीकी महिंद्रा डीलर में जाके भी कर सकते है .

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *