KTM 1290 Super Duke R

KTM 1290 Super Duke R हुई लॉन्च, नई लूक और फीचर्स के साथ देगी सबको मात

KTM 1290 Super Duke R: ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता कंपनी KTM की एक नई बाइक KTM 1290 Super Duke R एक हाल ही में लॉन्च हुई है, जो की अपने पावरफुल इंजन और आकर्षक डिजाइन ऑपटीऑनस के लिए जाना जाता है । वेसे तो यह बाइक 2014 में ही लॉन्च हुई थी और तभी से पर्डक्शन में है । और पिछले कुछ सालों में इस बाइक का इंजन और लूकस अपडेट हुए है। लॉन्च होते ही इस मोटरसाइकिल ने मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच एक खास जगह बना ली है । अक्षर इस बाइक की तुलना सुजुकी बी-WING , बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर आर, यामाहा एमटी-10 जैसी अन्य सुपरबाइकों साथ की जाती है ।

KTM 1290 Super Duke R इस SUPERBIKE ने अपने प्रभावशाल इंजन और स्पेशल डिजाइन की वजह से मजबूत लोकप्रियता हासिल की है । यह मोटरसाइकिल काले/नारंगी जैसे कलर ऑप्शन के साथ आते है जो की इस बाइक के डिजाइन को दूसरे बाइक की तुलना में अलग बनेते है इसलिए यह बाइक लोगों का ध्यान आकर्षित करता है । यह नई बाइक एक रोमांचक रीडिंग इक्स्पीरीअन्स प्रदान करती है । यह बाइक सड़क और रेस ट्रैक दोनों जगह पर शानदार प्रदर्शन करने में कमियाब है।

KTM 1290 Super Duke R पावरफुल इंजन

KTM 1290 Super Duke R
KTM 1290 Super Duke R

KTM 1290 Super Duke R एक 1301 cc 75° V-ट्विन इंजन लगा हुआ है, जोकी KTM कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन माना गया है। इस इंजन में 108 mm का बोर और 71 mm का स्ट्रोक है, है 177 bhp पावर और 106.20 एलबी टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह बाइक अपने प्रभावशाली इंजन की वजह से केवल 7.2 सेकंड में 0 से लेकर 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड तक जाने की क्षमता रखता है।

केटीएम 1290 सुपर ड्यूक आर में लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक राइडर aid लगा हुआ है इसमे एंटी-व्हीली फ़ंक्शन और विभिन्न राइड मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। जोकी बाइक का परफॉर्मेंस और सुरक्षा दोनों में मददगार है। इसके अलावा बाइक का सेमी एक्टिव सस्पेंशन और एक एक्टिव क्रूज कंट्रोल इसके असाधारण हैंडलिंग और रीडिंग एक्सपीरियंस को जबरदस्त बना देता है

KTM 1290 Super Duke R की कीमत

KTM 1290 Super Duke R एक एक शक्तिशाली और स्टाइलिश मोटरसाइकिल है जो की बाइक लवर्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है । अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करे तो यह बाइक ₹12.50(एक्स शोरूम) प्राइस के साथ शुरू होती है । यह बाइक यह बेहद ही कॉमपेटटिवे प्राइस पॉइंट के साथ लॉन्च हुई थी जिसकी वजह इसके सेल्स में भी काफी फर्क देखा जा सकता है ।

KTM 1290 Super Duke R फीचर्स

KTM 1290 Super Duke R एक फीचर लोडेड बाइक है। बाइक में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,डुएल चैनल ABS पावरफुल डिजिटल कॉनसोले जैसे फीचर्स शामिल है जो की इस बाइक को खास बनती है। इस बाइक का एडाप्टिव ब्रेक कंट्रोल विभिन्न राइडिंग स्थितियों में राइडर्स की सुरक्षा और ब्रेकिंग सुनिश्चित करता है।

डुएल चैनल ABS सिस्टम भी इसमें शामिल है। जो राइडिंग को चुनौती भरे रास्ते जैसे कि ऑफ रोड वागेरा में यह ABS काफी ज्यादा काम आता है। पावरफुल इंजन से लेकर उन्नत फीचर्स और मोडेस जैसे कि नेवीगेशन डिजिटल कंट्रोल जैसे फीचर्स राइडर को एक अलग सा अनुभव प्रदान करता है। इन धांसू फीचर्स की वजह से यह बाइक राइडर्स के लिए एक रोमांचक यात्रा का साथी बन जाता है।

READ MORE: Ather Family Scooter: Ather का नया फैमिली स्कूटर जल्द होने वाला है लांच, AI ने बनाया अजूबा तस्वीर!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *