Killer Soup Release Date

Killer Soup Release Date: Ott पर तहलका मचाने वाली है मनोज बजपायी की नई सीरीज, इस दिन होगी रिलीज

Killer Soup Release Date: अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी की नई वेब सीरीज किलर सूप नए साल में आपको एंटरटेन करने आ रही है। यह किलर सूप वेब सीरीज मनोज बाजपेई की बहु प्रत्याशित वेब सीरीज में से एक है। किलर सूप एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा सीरीज होने वाली है। सीरीज में मनोज वाजपेयी के साथ-साथ और भी कई बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे।

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित यह सीरीज जनवरी में दर्शकों के लिए रिलीज होगी। सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया के प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में नेटफ्लिक्स द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका पोस्टर के साथ साथ रिलीज डेट भी शेयर किया गया। इस सीरीज की अपेक्षा फैंस कई दिनों से कर रहे थे,और अब सीरीज रिलीज के पास है तो आईए जानते हैं कि इसके रिलीज डेट और बाकी जानकारी के बारे में।

Killer Soup Release Date

हाल ही में नेटफलिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए सीरीज के पोस्टर को शेयर करते हुए रिलीज डेट को सामने रखा है। यह कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज 11 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। जबसे इस सीरीज के रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हुआ है तभी से मनोज बाजपेई फैंस यह सीरीज को देखने के लिए बेहद उत्साहित है। जेसे ही रिलीज डेट अनाउंसमेंट वाली पोस्ट सामने आई तो दर्शकों का काफी सही रिएक्शन सामने आया और उन्होंने नेटफलिक्स इंडिया के पोस्ट के नीचे कई सारे पॉजिटिव कमेंट्स किए।

Killer Soup पोस्टर

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हंडेल के जरिए सीरीज के अफिशल पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “एक कहानी जो काफी विचित्र है। इस पर यकीन करने के लिए आपको इसे देखना होगा.” पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट भी रीवील किया है . सीरीज 11 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगी .

रोमांस से भरपूर इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी डबल रोल में नजर आएंगे। साथ ही में सीरीज में कॉमेडी का डोसे भी भरपूर तरीके से मिलने वाला है। मनोज इसमे प्रभाकर के रोल में नजर आएंगे वही कोंकणा उनकी पत्नी स्वाति शेट्टी के किरदार में होंगी।

Killer Soup स्टोरी

शो में मनोज की पत्नी कोंकणा यानि की स्वाती एक महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली घरेलू शेफ के रूप में नजर आएंगी। जो अपने पति प्रभाकर को हटाकर अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक सनकी योजना तैयार करती हुई नजर आएंगी। लेकिन जब स्टोरी में खलनायक की एंट्री होती है तो सीरीज की कहानी एक नया मोड ले लेती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा किया स्वाती अपने प्लान में कमियाब हो पाती है की नहीं। सीरीज की स्टोरी में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे इसलिए सीरीज आपको अपने सीट से बांधे रखने में कमियाब रहेगी।

Killer Soup स्टोरी

सीरीज पर क्या बोले निर्देशक 

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए निर्देशक और सह-लेखक अभिषेक चौबे ने बताया है की इस सीरीज का मकसद दर्शकों को कॉमेडी के माध्यम से हसने से लेकर क्राइम थ्रिलर के साथ पूरी तरह से आश्चर्यचकित अनुभव करवाना है। सीरीज के माध्यम से दर्शकों के बीच कुछ असाधारण पेश करने का इरादा है जो इससे पहले काभी नही हुआ। चौबे ने बताया की क्राइम थ्रिलर ‘किलर सूप’ नए साल की शुरुआत में दर्शकों के लिए एक शानदार टॉफह है।

Read More: Singham Again Cast: अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, देखें मूवी की पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *