Kia Upcoming Cars in India: लॉन्च होते ही मार्केट में आग लगा देगी Kia की यह 3 गड़िया
Kia Upcoming Cars in India: भारत में किआ कंपनी 2024 में अपने गाड़ियों के पोर्टफोलियो में तीन नई गाड़ियां शामिल करने जा रही है। आने वाले साल में Kia कंपनी भारत में अपना पांचवा वर्ष पूरा करने वाली है, साथ में 2 साल के बाद यह दूसरी बार है, कि कंपनी अपने गाड़ियों के लाइनअप में एक और नई इलेक्ट्रिक कार शामिल करने जा रही है। वर्ष के अंत में किआ कंपनी अपने भारत केंद्रित इलेक्ट्रिक एसयूवी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रदर्शन करने वाली है। साथ में 2025 के ऑटो एक्सपो में इसकी सारी जानकारी और कीमत के बारे में खुलासा होगा। आईए जानते हैं साल 2024 में किआ कौन-कौन सी नई गाड़ियां भारत में लॉन्च करने वाली है। जो भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली है।
Kia Upcoming Cars in India
Kia Sonet Facelift
2024 के शुरुआत में किया सोनेट फेसलिफ्ट लांच होने जा रही है। 20 दिसंबर 2023 को कंपनी ने इस गाड़ी को भारत में पेश किया था। वही किया मोटर्स अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी में है। ग्राहकों के लिए किया कंपनी ने आपसे वेबसाइट में इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ इस गाड़ी को मार्केट में पेश किया जाएगा। वर्तमान किया सोनेट किया कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी मोडेल है, जो टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स और हुंडई वेन्यू जेसी गाड़ियों से प्रतिद्वंद्वियों करती है। साथ में महिंद्रा और टोयोटा कंपनी के भविष्य में आने वाली कुछ मॉडलों से भी इस गाड़ी की टक्कर होने वाली ह। इसको कम बजट में एक अच्छा एसयूवी एक्सपीरियंस देने के हिसाब से पेश किया जायगा।
EV9
किआ की अपकमिंग कार लॉचेस में एक इलेक्ट्रिक गाड़ी शामिल है जिसका नाम EV9 है। जो एक तीन रो सीटों वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट कार के रूप में प्रदर्शित किया गया था। इस गाड़ी का प्रोडक्शन वर्जन 2024 में लांच होने की संभावना है। भारत में यह गाड़ी 2wd और 4wd ऑप्शंस में पेश की जाएगी। एक बार फूल चार्ज करने पर यह गाड़ी लगभग 400-500 कम की रेंज देने का वादा करती है। इस गाड़ी की सभी वैरियेंस में तीन-पंक्ति सीट मिलते हैं। केवल 4WD जीटी-लाइन में छह-सीट का विकल्प मौजूद होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यह गाड़ी लगभग 90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच होगी। जो एक लग्जरी और प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी होने वाली है।
Carnival Facelift
2024 में लांच होने वाली बहु प्रत्याशित गाड़ियों में से एक किया कार्निवल फेसलिफ्ट भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की नई जनरेशन कार्निवल फेसलिफ्ट में महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। इस गाड़ी को एमपीवी से हटकर एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश की गई है। वही इसमे एक नया हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ अपडेट और नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ-साथ हाई-लिमोसिन नाम की एक पूरी तरह से लोडेड चार-सीट वर्जन में इस गाड़ी को लांच किया जाएगा। यह 3.5 लीटर bs6 और 1.6 लीटर फुल हाइब्रिड और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में पेश की जायगा। भारत में यह गाड़ी 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर किया कंपनी 2024 में मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। चाहे आप एक इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना चाहते हो या फिर प्रीमियम सेगमेंट की MUV आपके लिए हर तरह की गाड़ी यह कोरियन कंपनी लॉन्च करने जा रही है। अगर आप भी एक किया कंपनी के फैन हो और किया की गाड़ियां खरीदने में इंटरेस्टेड हो तो नया साल आपके लिए एक जबरदस्त साल होने की उम्मीद है। बीच में आप अपनी मन पसंदीदा किया मोटर की गाड़ी ले सकते हो।
Read More: Bajaj Pulsar NS 125 Offer: मात्र 12 हजार में घर लाए नई NS 125, एडवांस फीचर्स और भौकाल लुक के साथ