Hyundai Creta Facelift Booking

Hyundai Creta Facelift Booking हुई शुरु, मात्र 25,000 देकर बुक करें ये सेक्सी कार

Hyundai Creta Facelift Booking: फेमस कर कंपनी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट नए बदलाव के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। मौजूदा मॉडल की कंपैरिजन में इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलाव के साथ भारतीय मार्केट में लाया जा रहा है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चलता है, कि इस नई गाड़ी में कई सारे फीचर्स और नए-नए टेक्नोलॉजी दिए गए हैं। बता दूं कि इस गाड़ी के लिए हुंडई ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है, चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hundai Creta Facelift Booking Open: जल्दी करें बुकिंग

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपने हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट को 16 जनवरी से भारतीय बाजार में उतरने वाली है, लेकिन उससे पहले इसके लिए कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी इस आगामी गाड़ी के सात वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है।

इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX (Tech), SX(O) वेरिएंट कंपनी लेकर आएगी इस 6 मोनोटोन और एक डुएल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी।

Hyundai Creta Facelift Booking
Hyundai Creta Facelift Booking

Hyundai Creta Facelift Booking

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग जारी कर दी गई है। कंपनी 16 जनवरी से इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतरने जा रही है। आप इस गाड़ी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए 25,000 की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से भी कांटेक्ट कर सकते हैं। उम्मीद किया जा रहा है, कि इसकी डिलीवरी 2024 के मध्य तक कर दिया जाएगा।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift Varient and Coulour Option

कंपनी इसे साथ अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है जिसकी जानकारी नीचे बिस्तर में दी गई है।

VariantColor Options
ERobust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
EXRobust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
SRobust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
S(O)Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
SXRobust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
SX TechRobust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
SX(O)Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)
Colour Options

Hyundai Creta Facelift Engine

इस नए दमदार गाड़ी में इंजन की बात करें तो इसमें किया सेल्टोस की तरह ही तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाने वाला है। 1.5 लीटर नेचरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन सभी इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड तौर पर और सिक्स स्पीड IBT 6 स्पीड ऑटोमेटिक और साथ स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Design
Hyundai Creta Facelift Design

Hyundai Creta Facelift Features List

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में कई सारे लेटेस्ट फीचर आपको देखने को मिलेगा। इसके नए डिजाइन किया गया है, डैशबोर्ड लेआउट के साथ केंद्रीय कंसल पर भी एक बेहतरीन प्रीमीयर इन इंटीरियर मिलता है।इसका नया इंटीरियर पुराने जनरेशन के तुलना में कई ज्यादा एडवांस बनाया गया है, इसमें एक बारी कनेक्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा देखने को मिलती है।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

इसके अलावा इस कर में 360 डिग्री कैमरा आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सेट एक बड़ी पंरामिक सनरूफ कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग वायरलेस मोबाइल चार्जिंग ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और पीछे की यात्रियों के लिए खास AC का मजा दिया गया है।

Hyundai Creta Facelift Features
Hyundai Creta Facelift Features

Hyundai Creta Facelift Price in India

यदि हम इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में करीबन 11 लाख से रुपए से लेकर 18 लख रुपए के एक्स शोरूम कीमत होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है जैसे ही इसकी ऑफिशियल कीमत की जानकारी मिलती है आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

READ MORE: Bajaj Pulsar 500 Twinner: Hunter को धूल चाताने आ रही है नई 500 CC पल्सर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *