Apache RR 310

Apache RR 310: मात्र 31,000 रूपए में घर ले जाए ये धांसू बाइक, जानें पुरा डिटेल्स!

Apache RR 310: आज के समय में भारत के सभी लोगों को बाइक का शौक है, उनमें से अधिकांश युवा वर्ग के लोग ऐसे हैं जिनको सपोर्ट बाइक का काफी ज्यादा शौक होता है, तो आज आपके लिए इस आर्टिकल में एक जबरदस्त बाइक के बारे में बताने वाले हैं।

हम बात कर रहे हैं यहां पर Apache RR 310 बाइक की जिनको आप मात्र 31 हजार रुपए के मामूली रकम में अपने घर ला सकते हैं। और इस शानदार बाइक का मजा उठा सकते हैं। वैसे तो दोस्तों इस स्मार्ट बाइक की कीमत मार्केट में 2.7.2 लख रुपए हैं। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप इस इतने महंगे बाइक को मात्र 31000 में घर ला सकते हैं, और शानदार मजा उठा सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Apache RR 310
Apache RR 310

Apache RR 310

वैसे यदि बात करें इस Apache RR 310 बाइक की तो इसका एक शोरूम कीमत 2.72 लख रुपए है। यदि आप इसको एक छोटे से मामूली रकम में घर लाना चाहते हैं तो आप इसको 31000 रुपए के साथ 8 से 9 किस्तों पर आप अपने घर ला सकते हैं। साथी इसके लॉन्च डेट फीचर और टॉप स्पीड के बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो नीचे भी अंत तक बन रहे।

Apache RR 310 Features

धांसू बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स काफी सारे हैं सबसे पहले आपको Apache RR 310 में आपको 312.2CC का सिंगल सिलेंडर दिया गया है इसके साथ आपको 33.5 bph @ 9700 rpm (BS6) Torque, और 6 Speed Transmission की सुविधा दी गई है।

Apache RR 310
Apache RR 310

Apache RR 310 ब्रेक्स, Michelin Road 5 टॉर्च दिया गया है जो आपको बाइक को काफी मजबूत बनाता है। वही इस बाइक में कई सारे उन्नत सुविधा भी हैं जिसमें राइट बायर्ड थ्रोटल, ड्यूल चैन एसबीएस एक स्लिपर क्लच और चार रीडिंग मोड शामिल है। कुल मिलाकर इस बाइक को एक आकर्षक विकल्प बनाता है उन साबरियों के लिए जो एक दमदार बाइक और स्टाइलिश बाइक की पसंद रखता है।

FeatureSpecification
Engine TypeSI, 4 stroke, 4 valve, Single cylinder, Liquid cooled, Reverse inclined
Max Power34 PS @ 9700 rpm
Front BrakeDisc
Fuel Capacity11l
ABSDual Channel
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
Features

Apache RR 310 Price in India

Apache RR 310 काफी पावरफुल इंजन वाला और स्टाइलिस्ट बाइक है, जो कि ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। यदि इस स्पोर्ट बाइक की भारत में कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत इस गाड़ी का 2.72 लख रुपए है।

वही इस गाड़ी में दो रंग उपलब्ध हैं ब्लू और रेड। Apache RR 310 मैं एक 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर चार स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड वॉच रिवर्स इंक्लाइंड इंजन है, जो 33.5 bph का अधिकतम पावर और 27.7 एमएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।

Apache RR 310 Launch Date in India

यदि इस धांसू बाई की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो भारत में धांसू भाई को 30 अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक का बाजार में बहुत इंतजार था और लॉन्च के समय काफी बवाल मचाया था। भारत में बाइक को बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन अभी भी ग्राहक इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Apache RR 310

Apache RR 310 Top Speed

इस धांसू बाइक में अधिकतम गति की बात करें तो यह गाड़ी 160 किलोमीटर प्रति घंटा कवर करने का दावा करती है। हालांकि यह स्पीडोमीटर द्वारा बताया गया मन है और वास्तविक शीर्ष गति थोड़ी कम लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

Apache RR 310 Mileage

TVs Apache RR 310 में माइलेज भी काफी ज्यादा तकरार मिलने वाला है वही इस गाड़ी का माइलेज इस पर निर्भर करता है कि आप इस गाड़ी को कैसे चलाते हैं और किस तरह के सड़कों पर चलते हैं।

ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 34.45 किलोमीटर प्रति लीटर है हालांकि कई राइडर्स को शहर में लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज मिलता है।

READ MORE: लॉन्च होने से पहले इस कार ने मचाई धूम, फीचर्स इतने की गिनते रह जाओगे, बुकिंग हुई शुरू!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *