Animal Box Office

Animal Box Office: रणबीर की ‘एनिमल’ ने तोड़े सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स, ‘जवान’ को भी दे डाली धोबी-पछाड़

Animal Box Office: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया हुआ है। ऐनमल फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकिन्ड के कुल चार दिनों को मिलाकर लगभग 400 करोड रुपए कमा लिए है। जो की एक एडल्ट केटेगरी की फिल्म के लिए सबसे बड़ा नंबर है, और अब यह बॉक्स ऑफिस का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने एक ऐसी फिल्म बना दी है जिसका फैन्स पर अलग ही फीवर चढ़ा दिख रहा है।

इसलिए एनिमल फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रही है। इसी के साथ यह फिल्म रणबीर कपूर,अनिल कपूर,बॉबी देओल जैसे सितारों के सबसे ज्यादा बंपर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म का क्रैज़ जैसे ही ट्रेलर रिलीज किया गया था उसी के बाद से शुरू हुआ। एनिमल ने इस साल आने वाली कई बड़ी फिल्म जैसे जवान,पठान और गदर 2 जैसी फिल्मों का भी रिकार्ड तोड़ा है। तो आईए जानते हैं पहले सोमवार को एनिमल पिक्चर ने कितने करोड़ की कमाई की है। कुल 100 करोड़ के लागत में बनी फिल्म ने अपने पहले दिन ही अपना मैकिंग कोस्ट रिकवर करके फिल्म प्रॉफ़िट में आ गयी है।

‘जवान’ को पछाड़कर आगे निकली एनिमल

Animal Box Office
Animal Box Office

बात करें पहले सोमवार की तो एनिमल फिल्म ने जवान फिल्म को कलेक्शन के मामले में पछाड़ा है। रणवीर की फिल्म ने जहां पर लगभग 40 करोड़ की कमाई की है वही शाहरुख खान की जवान फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 32 करोड रुपए की कमाई की थी। हालांकि एनिमल फिल्म शाहरुख खान की जवान फिल्म का कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है। अभी भी जवान फिल्म नंबर वन पोजीशन पर है और एनिमल नंबर 2 पोजीशन पर आ गई है।

Animal Box Office – किस भाषा में कितने करोड़ की कमाई

आपको बता दे की एनिमल फिल्म ने भारत में अभी तक 212.58 करोड़ रुपये की कमाई की है ,तेलुगू में 26.65 करोड़,तमिल में फिल्म ने 1.75 करोड़ कलेक्शन किया है, कन्नड़ में 41 लाख और मलयालम में मात्र 4 लाख ही कमा पाई है। कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में अब तक सारी भाषाओ को मिलाकर करीब करीब 241 करोड रुपए की कमाई की है। जो फिल्म को टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल कर दिया है।

चौथे दिन में किया 400 करोड़ का आंकड़ा टच

DayIndia (INR)Worldwide (INR)
160 Crores100 Crores
266.27 Crores(Data not available)
372.50 Crores(Data not available)
439 Crores400 Crores
Animal Day Wise Collection

बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कनेक्शन की तो एनिमल ने कूल 3 दोनों को मिलकर अपने पहले वीकेंड में 356 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है।और अब चौथे दिन 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार करते हुए दिख रहा है। हालांकि अभी ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आने में थोड़ा सा टाइम लगेगा लेकिन अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है की फिल्म अपने लाइफटाइम में लगभग 700 से 800 करोड रुपए तक की कमाई करेगी जो इसे तीसरी सबसे बड़ी कलेक्शन करने वाली फिल्म बना देगा।

एनिमल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

एनिमल 200 सबसे ज्यादा तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है। क्योंकि फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के अंदर ही 241.43 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। इससे पहले सबसे ज्यादा तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म थी शाहरुख खान की इस साल की जवान। उस फिल्म ने लगभग तीन दिनों के अंदर ही

200 करोड़ क्लब का आकडा टच किया था और अब रणबीर कपूर की फिल्म ने इस रिकार्ड को तोड़ दिया है। 3 घंटे लंबी होने के बावजूद एनिमल फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इसलिए कई दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं और फिल्म के कलेक्शन में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

Read More: Animal Intimate Scene: रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी का न्यूड वीडियो सीन, क्लिप देख उड़े फैंस के होश, Watch Video!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *